निवाई (लालचंद सैनी): नला रोड कच्ची बस्ती में किशोर की हत्या के मामले में निवाई पुलिस व डीएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नला रोड कच्ची बस्ती के ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि किशोर की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए एक बालक को निरुद्ध किया है। उन्होंने बताया कि वारदात के खुलासे में डीएसटी टीम के राधाकिशन यादव की अहम भूमिका रही है। थानाधिकारी ने बताया कि 24 मार्च को कच्ची बस्ती नला रोड पर 13 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या हुई थी। घटना को लेकर परिजनों और रैगर समाज के लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने, मुआवजा दिलवाने व संविदा पर नौकरी दिलवाने की मांग करते हुए मृतक के शव को लेने से मना कर दिया था और अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए थे। पुलिस को वारदात खुलासे के लिए 10 दिन का समय दिया गया था लेकिन धरना समाप्ति के बाद पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर आने जाने वाले सभी रास्तों व शहर के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। टीम द्वारा शहर में स्थित होटलों व धर्मशालाओं में तलाशी की। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों गहनता से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बाल अपचारी ने मोबाईल, पायजेब व कपडे चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस का अनुसंधान जारी है।
3/related/default