कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार शाम करीब 04 बजे राजधानी जयपुर के राजापार्क स्थित क्षेत्र के ग्राम बनेठी के मूल निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता एड.योगेन्द्र सिंह तंवर के निवास पर पहुँची। राजे ने तंवर की दिवंगत माताजी श्रीमती अनूप कंवर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि तंवर की माताजी श्रीमती अनूप कंवर धर्मपत्नी स्व.ठाकुर नारायण सिंह तंवर (सेवानिवृत आरपीएस) का विगत गुरूवार, 13 मार्च को 90 वर्ष की आयु में राजधानी जयपुर स्थित उनके निवास पर निधन हो गया था। राजे ने इस दौरान एड.योगेन्द्र सिंह समेत देवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, एड.गौरव सिंह आदि परिजनों के समक्ष शोक संवेदना व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा को नमन किया व परिजनों को ढ़ांढ़स भी बंधाया। इस दौरान राजे ने तंवर के निवास पर करीब आधे घण्टे तक उनके परिजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके हाल चाल भी जाने। साथ ही जन सेवा में समर्पित रहने का संदेश दिया। इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक परनामी, वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता विमलेश अग्रवाल, पार्षद नीरज अग्रवाल, समाजसेवी गणेश चावला समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default