कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास स्थित श्री सीताराम अर्जुनदास रामविलास पंसारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार, 05 मार्च को द्वितीय जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोजगार आशार्थी युवाओं को नियोजन के अवसर प्रदान करने के लिये निजी क्षेत्र की 20 कम्पनियों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। इस मौके पर 1190 रोजगार आशार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। जिनमें से 768 रोजगार आशार्थियों का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। इसके लिये कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कोटपूतली, बहरोड़, नीमराणा, मांढ़ण, बानसूर, नारायणपुर, विराट नगर व पावटा तहसीलों के वे बेरोजगार युवा जिन्होंने जिला रोजगार कार्यालय जयपुर अथवा अलवर में पंजीकरण करवाया हुआ है समेत अन्य उपस्थित रोजगार आशार्थी युवाओं को भी नियोजन कार्यवाही में सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राधा देवी पटेल ने संस्थान में प्रशिक्षण के श्रेष्ठ वातावरण की प्रशंसा करते हुये हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लगातार प्रयास किये जा रहे है। संचालन संस्थान के अनुदेशक रमेश चन्द गुर्जर ने किया। गोपाल कुमार शर्मा ने भी मंच संचालन में पूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर सहायक निदेशक कुन्तल कुमार सैनी, जिला रोजगार कार्यालय अलवर के सहायक निदेशक हरीश कुमार नानकवाल, यूनियन बैंक शाखा कोटपूतली के प्रबंधक दिनेश मीणा, राजकीय आईटीआई बानसूर अधीक्षक शुभि मिश्रा, पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर, पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला, जगत कसाणा समेत सैकड़ों रोजगार आशार्थी तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित रहे।
युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के हरसम्भव किये जा रहे प्रयास: राधा पटेल
By -
March 05, 2025
0
Tags: