खाटूधाम के लिये 41वीं ध्वज पद यात्रा रवाना: श्री श्याम बाबा की विशाल शोभा यात्रा निकाली

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजमार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर से बुधवार को श्री श्याम शक्ति मण्डल कोटपूतली ट्रस्ट के तत्वाधान में 41वीं अखंड ज्योत व निशान पद यात्रा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ रवाना हुई। पदयात्रा को पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने पूजा अर्चना कर, ज्योत जलाकर व श्री श्याम ध्वज दिखाकर रवाना किया। पदयात्री श्री श्याम बाबा की झांकी रथ के साथ खाटू नरेश के जयकारों और भजनों के साथ नाचते गाते हुये रवाना हुये। स्थानीय मंडल के कलाकारों द्वारा यात्रा में भजनों की प्रस्तुति दी गई। पदयात्रियों द्वारा मंदिर प्रांगण से कस्बे के मुख्य मार्गो से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महामंत्री मनोज दीवान व रमेश जिंदल ने बताया कि मण्डल द्वारा यात्रियों के लिये रास्ते में भोजन, पानी, विश्राम की व्यवस्था की गई है। पदयात्रियों का प्रथम पड़ाव होटल शकुंत रिसोर्ट पावटा, दूसरे दिन त्रिवेणी धाम, तीसरे दिन महरौली, चौथे दिन पद यात्री श्री श्याम खाटू धाम में निशान चढ़ायेगें। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम लाल बंसल, उपाध्यक्ष ख्यालीराम सैनी, भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, जगन दीवान, रमेश जिंदल, जितेन्द्र जोशी, रजत जिंदल, विश्वनाथ सोनी, विजय गोयल, महेश बंसल, मनोज दीवान, हीरालाल सैनी, ख्यालीराम सैनी, जगदीश सैनी, कैलाश सैनी, दिलीप मित्तल, कमल गुप्ता, पवन मोरीजावाला, सीताराम अग्रवाल, गोविंद बिदाणी, सियाराम शर्मा, घनश्याम शर्मा (बब्बल), घनश्याम अथोनिया, सोनू लाडला, अरविंद सैनी, महेंद्र सैनी, भीम सैनी, बाबूलाल सैनी, राजू सैनी, श्रीराम सैनी, करण सवाईका, मुकेश शेखावत समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे। 

*पदयात्रियों ने डीजे कोर्ट की मांग को दिया समर्थन*

बुधवार को कस्बे के विभिन्न मुख्य मार्गो से श्री श्याम बाबा की विशाल शोभा यात्रा निकालने के बाद पदयात्रियों द्वारा डीजे कोर्ट की मांग को अपना समर्थन दिया गया। इस अवसर पर पद यात्रियों ने जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर को दुपट्टा पहनाकर अपना समर्थन देते हुये हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!