कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्थानीय संघ के स्काउटर्स एण्ड रोवर्स के दूसरे दल को खाटू धाम के लिये बुधवार को सचिव रामबीर यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। खाटू धाम में श्री श्याम बाबा के लक्खी मेले में स्काउट दल विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं में सहयोग करते हुये सेवा कार्य करेंगे। मेले के लिये कुल 06 स्काउट सदस्य, रोवर सेवा कार्यो के लिये रवाना हुये। इस मौके पर स्काउट दल को शुभकामनायें दी गई। दल को मेले में श्रेष्ठ सेवायें देने के लिये प्रेरित करते हुये रवाना किया गया। साथ ही स्थानीय संघ कोटपूतली के 02 रोवर्स सहित पर्वतारोही बिजेंद्र सैनी, देवराज कुमावत, कृष्णकांत शर्मा, अशोक कुमार सैनी, बिजेंद्र सैन, अमित सैनी समेत अन्य खाटू धाम में सेवा कार्यों के लिये रवाना हुये हैं। इस मौके पर सीबीईओ भागीरथ सिंह मीणा, एडीसी हंसराज यादव, सहायक सचिव कमलेश कुम्हार व दुर्गा प्रसाद कुमावत, प्रधानाचार्य सजना कुमावत, मुकेश कुमार सैनी, पूरणमल, अजय कुमार शर्मा, निशा सैनी, दीपशिखा कुमावत, मोना सैनी ने स्काउट दल को शुभकामनायें दी।
3/related/default