निवाई (लालचंद सैनी): निवाई से बनवाड़ा तक की सडक़ का चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का गुरुवार को विधायक रामसहाय वर्मा व नगर पालिकाध्यक्ष दिलीप इसरानी ने विधिवत शिलान्यास कर होली के त्योहार पर क्षेत्र के लोगों को तोहफा दिया है। इस अवसर पर उन्होंने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया। इस अवसर पर विधायक वर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 22 करोड़ की लागत से निवाई से बनवाड़ा तक सडक़ के चौड़ाइकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य से निवाई, खणदेवत, डांगरथल, जय किशनपुरा, किशनपुरा व बनवाड़ा सहित करीब 50 गांवों के लोगों, वाहन चालकों व आमजन को लाभ मिलेगा। श्री कल्याण धाम डिग्गी के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इससे लाभ मिलेगा। निवाई में उप जिला अस्पताल के लिए भूमि का आवंटन हो गया है। एक रिको और विकसित किया जाने वाला है। उन्होंने दतवास में अतिरिक्त पंचायत समिति खोलने सहित विधानसभा क्षेत्र के लिए कई नए विकास कार्य करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्दी ही विधानसभा क्षेत्र में नई गौशाला खोलने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लिए जो भी विकास कार्य मांगे हैं वह सभी उन्होंने सहर्ष दिए हैं। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। आगामी 11 अप्रैल को 80 फीट रोड पर स्थित एयर कंडीशनर सामुदायिक भवन का उद्घाटन होगा। उन्होंने बताया कि विधायक रामसहाय वर्मा के अथक प्रयासों से शहरवासियों को बजट सत्र 2025 में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सीवरेज लाइन की बड़ी सौगात दी है। शहर में बड़ा बस स्टैंड का भी निर्माण कार्य पारित किया गया है। इस अवसर पर पार्षद ओमप्रकाश गुप्ता, नटवाड़ा मंडल अध्यक्ष बद्री विजय, अरनिया मंडल अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, शहर महामंत्री करण सिंह, पार्षद नितिन छाबड़ा, जीतपाल गुर्जर, गिर्राज जाट, दुर्गाशंकर सैन, मास्टर मदन लाल वर्मा, सूरज किरण तिवाड़ी, पूर्व देहात मंडल अध्यक्ष रामदेव गुर्जर, सत्यनारायण तिवाड़ी, बाबूलाल मीणा, रामप्रसाद शर्मा महाराजपुरा, बाबूलाल सैनी, छोटू महाराज, सोनू श्रीमाल, रामअवतार घाटी, बुधराम मीणा व जितेंद्र विजय सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
निवाई से बनवाड़ा तक सडक़ चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का विधायक वर्मा व पालिकाध्यक्ष इसरानी ने किया शिलान्यास, 22 करोड़ की लागत से होगा कार्य
By -
March 15, 2025
0
Tags: