अधिवक्ता होली मिलन समारोह में कलाकारों ने बिखेरे ब्रज की होली के रंग

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से राजपूत सभा भवन में अधिवक्ता होली मिलन समारोह मनाया गया। प्रकोष्ठ के संयोजक सौरभ सारस्वत ने बताया कि समारोह में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, विधायक गोपाल शर्मा, बाल मुकुंदाचार्य, विधायक प्रत्याशी रवि नैय्यर, मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर, कुसुम यादव, उप महापौर पुनित कर्नावट, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, भाजपा मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ प्रदेश राजेन्द्र सिंह शेखावत बतौर अ​तिथि शिरकत की। वहीं अखिल भारतीय पर्यावरण गतिविधि के सह संयोजक राकेश जैन, जयपुर प्रांत संयोजक अशोक कुमार शर्मा, हिंदू जागरण मंत्र से उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री मुरलीधर भी उपस्थित रहे। प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि समारोह में कलाकारों ने फूलों की होली से ब्रज के रंग बिखेरे और विभिन्न लोक गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कलाकारों ने शेखावाटी के धमाल की प्रस्तुति दी तथा कार्यक्रम में ढुंढाडी संस्कृति भी देखने को मिली। इस दौरान राजस्थान सरकार के महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, बार कॉसिल के चैयरमैन भूवनेश शर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता सुरेंद्र सिंह नरूका, कपिल माथुर,  हाईकोर्ट बार अध्यक्ष महेंद्र सांडिल्य, कलेक्ट्री बार अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत, स्वदेश जागरण मंच के राजस्थान क्षेत्र प्रचार एवं संपर्क प्रमुख सुदेश सैनी, अधिवक्ता सुरेश मानका, खेम चंद शर्मा, कार्यकर्ता भी उसी मदरसे मत राजेंद्र सिंह  सहित पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!