झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के तहत निकाली जा रही श्री कृष्ण रथ यात्रा महंत डॉ.नरेश पुरी जी महाराज व संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर के सानिध्य में प्रदेश भर के भ्रमण करते हुए 16 मार्च रविवार को दोपहर 3 बजे झुंझुनू पहुंचेगी। इसकी जानकारी देते हुए उमाशंकर महमिया ने बताया कि यात्रा रानी सती रोड स्थित रामलीला पार्क में पहुंचने पर चंचल नाथ टिले के पिठाधीश्वर ओम नाथ महाराज के सानिध्य में पुष्प वर्षा के साथ रथ में विराजमान श्री कृष्ण की प्रतिमा की संगीत मय आरती की जाएगी, तत्पश्चात साधु संतों का स्वागत सम्मान किया जाएगा। विदित हो श्री कृष्ण रथ यात्रा गुजरात से 4 मार्च से रवाना होकर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए 23 मार्च को मथुरा पहुंचेगी। यह यात्रा लगभग 3100 किलोमीटर की होगी ।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन रथ यात्रा 16 को झुंझुनू पहुंचेगी
By -
March 15, 2025
0
Tags: