झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री गोपाल गौशाला झुन्झनू में शनिवार प्रात: 9:30 बजे गौभक्त सत्यदेव दडिया, उनके सुपुत्र अनुराग दडिया आईआरएस, संयुक्त आयुक्त आयकर देहली, सुपुत्र वधू इशिता सिंह दडिया, सुपौत्र अर्जुन एवं अंजने दडिया एवं उनके जंवाई सचिन जायसवाल आईएएस पीएस टू कैबिनेट मंत्री किरण रिजिजू, संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलात के साथ सपरिवार आकर अपने हाथों से गोवंश को गुड तथा गेहूं के आटे से बनी रोटियां खिलाकर गौ सेवा की। सभी ने पूरी गौशाला का अवलोकन कर दिल की गहराइयों से गोपाल गौशाला कार्यकारणी को बधाई देते हुए कहा कि निश्चय ही अपनी गौशाला सर्वश्रेष्ठ है, यहां सच में गौ सेवा का कार्य वर्षों से हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी हमारे लायक कोई प्रोजेक्ट हो तो बताना हम गौ सेवा कर अपने आपको भाग्यशाली अनुभव करेंगे। इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, प्रदीप पाटोदिया, अशोक केडिया, राजेश ढेढिया एवं डॉक्टर डीएन तुलस्यान सहित अन्य गोभक्त उपस्थित थे, जिन्होने दडिया परिवार का दुपट्टा ओढ़ाकर, गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।
3/related/default