झुन्झुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चूरु बाईपास स्थित श्री बंधे का बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होगे। श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत पहले दिन 11 अप्रेल को भक्ति संगीत से ओत-प्रोत नृत्य नाटिका का कार्यक्रम होगा, वहीं 12 अप्रेल को मंदिर परिसर में रंगारंग मेले का आयोजन होगा। मंदिर ट्रस्ट की बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गई। बालाजी महोत्सव की तैयारियो को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि भक्ति संगीत कार्यक्रम में बंटी तिलकधारी एंड पार्टी नई दिल्ली के कलाकारो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जायेगा। इसके लिए बालाजी दरबार के सामने ग्राउंड में मंच एवं बैठक की व्यवस्था की जाएगी। महोत्सव के तहत 12 अप्रेल को बाबा का रंगारंग मेला लगेगा। इस अवसर पर बालाजी के दरबार का नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। दरबार में छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। मंदिर परिसर में फूलों की आकर्षक सजावट की जाएगी। सुजानगढ़ के डेकोरेटर द्वारा मंदिर के शिखरबंद और प्रांगण को रोशनी से जगमग किया जाएगा। रेवाड़ी के नामी कलाकारो द्वारा सजीव झांकिया सजाई जाऐगी। मेला स्थल पर जोधपुर के प्रसिद्ध हवाई झूले और खाने-पीने की स्टॉल लगाई जाऐगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में सुरेन्द्र राणासरिया, श्यामसुंदर गाडिया, विजय गाडिया, विनोद टीबड़ा, संपत गाडिया, संजय जगनानी, अतुल गाडिया, संदीप टीबड़ा, प्रमोद गाडिया, शशिकांत टीबड़ा, सुमित गाडिया, अनिल केडिया, मुकेश ढेढिया, सुधीर टीबड़ा, रामनिवास सोनी, मनोज व्यास, नीरज पुरोहित आदि शामिल हुए।
श्री हनुमान जन्मोत्सव 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिन होगें धार्मिक
By -
March 15, 2025
0
Tags: