अलवर : जिले की मालाखेड़ा तहसील में नटनी का बारा स्थित देवनारायण भगवान मंदिर के पास शिक्षा के मंदिर स्थापना का शिलान्यास किया। पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना व समाजसेवी प्रेम पटेल ने शगुन स्वरूप पांच ईट प्राण प्रतिष्ठा स्वरूप लगाई। गुर्जर समाज के द्वारा देवनारायण मंदिर के पास ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी, जिसमें करीब 22 गांव के लोगों का सहयोग रहेगा। वही लाइब्रेरी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसमें समाज के दानदाताओं द्वारा करीब 15 लाख रुपए का सहयोग मिला है। समाजसेवी प्रेम पटेल ने बताया कि देश का भविष्य बनाने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए आसानी होगी। वहीं पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना का कहना था कि पहले बालक-बालिकाओं को अध्ययन के लिए दूर जाना पड़ता था, जिसके चलते क्षेत्र के अध्ययन करने वाले बच्चों को बड़ी दिक्कत आती थी, अब लाइब्रेरी यहीं खुलने से बालक आसानी से अध्ययन कर सकेंगे। सरिस्का क्षेत्र के पास होने के कारण यहां पर बच्चों को पढ़ने के लिए ना के बराबर सुविधा मिलती थी, जहां पढ़ने के लिए 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, वहीँ अब पास में ही लाइब्रेरी खुलने से बच्चे यहां आकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। इस मौके पर हेमसिंह भडाणा पूर्व मंत्री, समाजसेवी प्रेम पटेल, महेश पटेल, मायाराम गुर्जर, तोताराम सराधना, पप्पू सिंह गुर्जर, विश्राम गुर्जर, अमर सिंह गुर्जर, अजीत सिंह गुर्जर, रामहित सिंह सहित समाज के अनेको लोग मौजूद रहे।
देव नारायण मंदिर के समीप ई लाईब्रेरी का किया गया शिलान्यास, गुर्जर समाज ने 15 लाख एकत्रित कर निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
By -
March 05, 2025
0
Tags: