कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जिले के बागावास अहिरान स्थित अशोका द सोरिंग स्कूल में हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाईड्स के तत्वाधान में 01 से 03 मार्च तक तीन दिवसीय कोमल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ निदेशक इंजी.योगेश चौधरी, इंजी.राजेश चौधरी व इंजी.विक्रम चौधरी द्वारा किया गया। संचालन एचसीजी के ट्रेनिंग काउंसलर कृष्ण कुमार मीणा ने किया। शिविर में कक्षा 06 से 09 तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। शिविर के प्रथम दिन बच्चों हेतु स्काउट्स एण्ड गाईड्स के विषय व इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही विद्यार्थियों को सैल्यूट मारना, स्वागत करना, विभिन्न प्रकार की तालियां बजाना सिखाया गया। दूसरे दिन विद्यार्थियों को टीम बनाने, समूह में कार्य करने के नेतृत्व करने की व्यवहारिक शिक्षा दी गई। तीसरे दिन विद्यार्थियों को सेवा कार्य, आपातकालिन परिस्थितियों को सम्भालना व विभिन्न प्रकार की गाँठे लगाना सिखाया गया। विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक खेलों का आयोजन बच्चों के लिये आकर्षक रहा। प्राचार्य संदीप कुमार जैन ने बताया कि संस्था द्वारा हाल ही में हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाईडस की मान्यता ली गई है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों का ना केवल व्यक्तिगत विकास होगा, बल्कि वे अपना कैरियर भी बना पायेंगे। राष्ट्रीय व सामाजिक उन्नति के लिये विद्यार्थियों को एक और बेहतर मंच मिलने से सभी खुश नजर आये। कोच रविन्द्र रावत को संस्था द्वारा इस संबंधता का इंचार्ज बनाया गया। संस्था द्वारा ट्रेनिंग काउंसलर कृष्ण कुमार मीणा का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
3/related/default