जयपुर: अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के बोरडी वालों की ढाणी में हुई भव्य शादी की भव्यता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि ग्रामीण परिवेश में हुए इस शादी समारोह में करोड़ों रुपए खर्च हुए। शनिवार को सांगानेर के कपूरावाला से शंकर काजला अपने बेटे रोहित की बारात लेकर भांकरोटा स्थित बोरडी वालों की ढाणी में रमेश शर्मा के यहां पहुंचे। रमेश की सुपुत्री किरण शर्मा और रोहित परिणय सूत्र में बंध गए। किरण के चाचा पप्पू शर्मा ने बताया कि समाज के पंच पटेलों की उपस्थिति में दहेज के रूप में वर पक्ष को एक रुपया ओर कन्या ओर कलश देकर विदा किया। वर पक्ष ने दहेज नहीं लेकर हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज में एक अनूठी मिसाल पेश की है। वर पक्ष के शंकर काजला का कहना था कि वे बहु नहीं बेटी लेकर विदा हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिनों अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण काजला ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में समाज में शादी समारोह में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए 9 प्रस्ताव रखे थे, जिस पर आमराय के बाद इन प्रस्तावों पर मुहर लगा दी थी। इसमें दहेज न देना भी शामिल था। प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण काजला ने इसके लिए वर और वधू पक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर समाज में संदेश देने के लिए बधाई दी है।
अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज में दहेज में 1 रुपया ओर कलश देकर पेश की अनूठी मिसाल
By -
March 02, 2025
0
Tags: