अलवर: जिले की मालाखेड़ा तहसील के पिचनोद गांव के युवक ने अलवर के मिनी सचिवालय में पेट्रोल छिडक कर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिसके चलते मिनी सचिवालय परिसर में अचानक अफरा-तफरी माहौल हो गया। जिले के मालाखेड़ा तहसील निवासी राहुल वर्मा ने पेट्रोल छिड़कते हुए मिनी सचिवालय में चिल्ला-चिल्लाकर यह कहा कि मेरे चचेरे भाई ने लव-मैरिज की, जिसके बाद से ही पुलिस उसके भाई को अनावश्यक परेशान कर रही है, जिसके चलते उनका पूरा परिवार परेशानी से जूझ रहा है। युवक ने बताया कि वह शहर के नयाबास क्षेत्र में रहता है और सरकारी कंपटीशन की तैयारी कर रहा है। भाई की लव मैरिज के बाद से ही पुलिस लगातार परेशान कर रही है, जिसके चलते उसने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया है। वही मालाखेड़ा थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि दोनों ही पक्षों की तरफ से अभी किसी ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। गौरतलब है कि बीती 27 जनवरी को राहुल वर्मा के चचेरे भाई ने गाजियाबाद जाकर एक युवती से विवाह कर लिया, इसके बाद दोनों के परिजन दोनों को लेकर वापस आ गए। युवक का आरोप है कि उसके कुछ समय बाद ही उसके चचेरे भाई को युवती के परिजनों ने घर से किडनैप कर लिया और निर्वस्त्र कर पीटा। बाद में पुलिस के फोन के बाद उसके भाई को वह थाने से लेकर आए। युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस के उच्च अधिकारी को भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
युवक ने किया आत्मदाह करने का प्रया, पुलिस पर लगाए परेशान करने के आरोप
By -
February 14, 2025
0
Tags: