अलवर: रोजमर्रा भागदौड़ की जिंदगी में अपनी नौकरी के साथ-साथ एक महिला के ऊपर एक मां के रूप में बच्चों के पालन पोषण का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसी सोच के चलते अलवर के मिनी सचिवालय में कार्यरत महिला कार्मिक अपनी नौकरी के दायित्व निवर्हन के साथ-साथ अपने बच्चों के प्रति एक मां के दायित्व को निभाते हुए सार संभाल कर सके, इसी सोच के चलते अलवर की जिला कलेक्टर ने एक नवाचार किया। जिला कलक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला ने जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए मिनी सचिवालय के प्रथम तल पर तैयार कराए गए ‘वात्सल्य केंद्र’ का फीता काटकर शुभारम्भ किया। यह वात्सल्य केंद्र ICICI फाउंडेशन के सहयोग से खोला गया है। वात्सल्य केंद्र का शुभारंभ करते हुए जिला कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा आरंभ किए गए इस वात्सल्य केंद्र में ट्रेंड स्टाफ रखा गया है, जिसमें बेबी फीडिंग के लिए एक जगह सेपरेट बनाई गई है। इसके साथ ही दो महीने में तैयार हुए इस कमरे में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने आदि भी रखे गए हैं। भविष्य में अगर इसमें और सुधार के लिए फीडबैक मिलेगा तो उसे क्षेत्र में भी कदम उठाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अलवर के मिनी सचिवालय में महिला कार्मिकों की संख्या अधिक है। इस नवाचार के कारण वह अपने काम के दायित्व के साथ-साथ मां के दायित्व को भी भली भांति निभा पायेंगी। वात्सल्य केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला, एडीएम सिटी बीना महावर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और सचिवालय के कर्मचारी मौजूद रहे ।
जिला कलेक्टर ने फिर किया एक नवाचार: मिनी सचिवालय के प्रथम तल पर वात्सल्य केन्द्र का किया शुभारंभ
By -
February 14, 2025
0
Tags: