चिड़ावा : भारतीय सेना की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के जवान संदीप फोगाट (38 वर्ष) का मंगलवार को जोधपुर में निधन हो गया। संदीप फोगाट झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव अगवाना खुर्द के निवासी थे, जो कि वर्तमान में जोधपुर पदस्थ थे। जानकारी मिली है कि अचानक तबियत बिगड़ने के बाद संदीप फोगाट का मंगलवार शाम निधन हो गया। वे 2008 में भारतीय सेना की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में शामिल हुए थे। मृतक जवान संदीप फोगाट के माता-पिता गांव में ही रहते हैं जबकि पत्नी नीतू और 10 वर्षीय पुत्र निक्षित उनके साथ जोधपुर में ही रह रहे थे। संदीप फोगाट के पिता सुखलाल फोगाट सेना में सूबेदार के पद से रिटायर हुए हैं जबकि एक भाई अभी सेना में ही सूबेदार मेजर के पद पर सेवारत हैं। संदीप के निधन की सूचना मिलने पर गांव से परिवार के अन्य लोग जोधपुर पहुंचे, जहां जरूरी विभागीय औपचारिकताओं के बाद पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे उनके गांव के लिए रवाना किया गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जवान संदीप फोगाट का पार्थिव शरीर आज रात 9 बजे तक उनके गांव अगवाना खुर्द पहुंचने की संभावना है। जिसके बाद बुधवार सुबह गांव में ही अन्तिम संस्कार किया जाएगा। एमईएस जवान के निधन की सूचना पर गांव में शोक की लहर है।
3/related/default