जयपुर (ब्रह्म प्रकाश शर्मा): जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय व संलग्न अस्पताल के हृदय एवं वक्ष शल्य चिकित्सा विभाग के सह आचार्य डॉ.ध्रुव शर्मा को इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ कार्डियोवेस्क्यूलर एंड थोरेसिक सर्जन्स की फैलोशिप 'हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट एंड मैकेनिकल सर्कयूलेटरी सपोर्ट' से सम्मानित किया गया है। यह कार्यशाला नई दिल्ली में 20—23 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी। डायरेक्टर जनरल आर्मड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की डॉ.आरती सरीन ने फैलोशिप डॉ.ध्रुव शर्मा को प्रदान की। इस अवसर पर आईएससीटीएस अध्यक्ष डॉ.मनोज दरैयाज, पूर्व अध्यक्ष डॉ.आनंद संचेति, सचिव डॉ.सीएस हिरेमथ, कॉफ्रेंस आर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ.केएस अय्यर व आयोजन सचिव जेड.एस. मेहरवाल की उपस्थिति रही। डॉ.ध्रुव शर्मा ने हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट की ट्रेनिंग चेन्नई के विश्वविद्यालय ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ.केआर बालाकृष्णन के नेतृत्व में की है। डॉ.ध्रुव शर्मा भारत में यह फैलोशिप करने वाले पहले सर्जन हैं।
डॉ.ध्रुव शर्मा को हृदय व फेफड़े प्रत्यारोपण की फैलोशिप प्रदान की गई
By -
February 24, 2025
0
Tags: