अलवर : 22 फरवरी को स्काउट स्थापना दिवस और विश्व चिंतन दिवस कार्यक्रम स्थानीय संघ कार्यालय कंपनी बाग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हरीश कालरा ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संरक्षक मधुसूदन शर्मा ने स्काउट के जनक लॉर्ड बेडेन पॉवेल और लेडी बेडेन पॉवेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विश्व स्काउटिंग के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक लोकेश शर्मा उपस्थित थे, उन्हें स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने संस्था की सदस्यता के लिए स्वीकृति प्रदान की, अंत में सभी को अल्पाहार दिया गया। इस अवसर पर संरक्षक हरीश कालरा, मधुसूदन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश भट्ट, उपाध्यक्ष बीआर निमेष, लतारानी शर्मा, गंगा गुप्ता, सचिव ताराचंद अग्रवाल, रामप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, एसके सोनी, श्रीमति आशा कालरा, प्रमिला गुप्ता, मंजू शर्मा, शशि शर्मा, अनीता भट्ट आदि सदस्य उपस्थित रहे।
*अलवर जिला स्काउट एंड गाइड फेलोशिप*
निःशुल्क बीपी एवं शुगर कैंप के बाद मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया बास, काला कुआं, अलवर में संस्था सदस्यों की प्रेरणा से भामाशाह द्वारा करवाए जा रहे कार्य तथा सदस्यों द्वारा खेल मैदान विकसित करने पर विचार विमर्श हुआ। हरीश कालरा ने बताया कि भामाशाह द्वारा स्कूल में लगभग 5 लाख रुपए की लागत से मंच, सभा स्थल और बैडमिंटन कोर्ट का कार्य करवाया जा रहा है। इसके साथ ही स्कूल भवन के पीछे खाली पड़ी हुई जगह पर खेल मैदान (बॉलीबॉल ग्राउंड) विकसित करने पर चर्चा हुई।