अलवर अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल जयसवाल के नेतृत्व में संगठन की बैठक का आयोजन शहर के निजी होटल में किया गया। आयोजित की गई बैठक में भ्रष्टाचार, आमजन के बड़े मुद्दों पर संगठन के लोगों से चर्चा की गई। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन प्रदेश अध्यक्ष गोपाल जायसवाल ने बताया कि अलवर शहर के अंदर नकली पनीर, मावा, घी का कारोबार जिले में जोर शोर से चल रहा है, उस पर रोक लगाने के लिए यह बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक से शहर के अंदर हर आमजन मे जागरुकता आएगी, जो लोग मिलावटी का धंधा कर रहे हैं, उन पर रोक लगनी जरूरी है। अगर जिला प्रशासन स्वास्थ्य अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो पूरा मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जनता की भलाई सुरक्षा के लिए एक बड़ा धरना प्रदर्शन भी करेंगे। पूरे जिले के अंदर दुकानदार काला जहर, मिलावटी व गंदे तेल से बने हुए, जो समोसा कचोरी लोगों को खिला रहे हैं, उससे हर आमजन में बीमारियां फैल रही है, स्वास्थ्य के लिए कैंसर, हार्ट अटैक, लिवर खराब हो रहे है व कई भयंकर बीमारी आमजन को हो रही हैं। चर्चा भी की गई कि जल्द से जल्द प्रशासन खाद्य सुरक्षा विभाग इन मिलावटी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल जयसवाल द्वारा डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दशरथ सिंह शेखावत को बनाया गया। उन्होंने मीडिया को बताया कि अलवर शहर में जो क्राइम बढ़ रहे हैं और जो समोसा कचोरी गंदे काले तेल पाम आयल में तलकर लोगों को खिला रहे हैं, बहुत जल्दी उन पर रोक लगेगी। इस मीटिंग में आमजन की सुरक्षा के लिए सभी ने अपने विचार रखें। बैठक में मानवधिकार सुरक्षा संगठन के अतिथि, जिले के पदाधिकारी सदस्य मुख्य रूप से शामिल हुए। हिमांशु शर्मा, केके खंडेलवाल, दशरथ सिंह शेखावत, हेमंत भारद्वाज, राजेंद्र मित्तल, गौरव अरोड़ा, देवेंद्र शर्मा, फौजी सुरेश तथा महिला प्रकोष्ठ से तुलसी सोनी, संगीता सिंह, ज्योति अलग, अर्चना अमेरिया, रचना चौधरी, पूजा देवी आदि सदस्य शामिल रहे।
3/related/default