जयपुर : माघ शुक्ल सप्तमी मंगलवार को सूर्य सप्तमी अथवा रथ सप्तमी के रूप में भक्तिभाव से मनाई जाएगी। गलता घाटी स्थित सूर्य मंदिर से रथ यात्रा निकाली जाएगी। गलता घाटी स्थित सूर्य मंदिर से भगवान सूर्य देव की प्रतिमा को सुसज्जित रथ में विराजमान किया जाएगा। मंदिर के पुजारी कामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि बैंडबाजे, ऊंट, घोड़े, हाथी के लवाजमे के साथ निकलने वाली रथयात्रा गलता गेट पर महामंडलेश्वर सियारामदास महाराज आरती उतारकर स्वागत करेंगे। रामगंज चौपड़ पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर कुसुम यादव आरती उतारेंगी। बड़ी चौपड़ होते हुए शोभायात्रा छोटी चौपड़ पहुंचेगी। यहां स्वामी अवधेशाचार्य महाराज, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य और संत-महंत सूर्य भगवान की उतारेंगे। रथ छोटी चौपड़ की उल्टी परिक्रमा करते हुए उन्हीं मार्गों से होते हुए वापस सूर्य मंदिर पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि गलता स्थित सूर्य मंदिर जयपुर के स्थापना काल से है। सूर्य की पहली किरण यहां प्रतिष्ठित सूर्य भगवान पर पड़ती है। जलेब चौक और आमेर स्थित सूर्य मंदिर में भी सूर्य सप्तमी मनाई जाएगी।
*उपासना से मिलेगा आरोग्य का वरदान*
सूर्य सप्तमी पर आरोग्य की कामना के साथ श्रद्धालु भगवान सूर्य की विशेष आराधना करेंगे। श्रद्धालु भगवान सूर्य के समक्ष आदित्य ह्रदय स्तोत्र के पाठ कर अघ्र्यदान करेंगे। सूर्योदय के समय गलताजी स्नान भी होगा। दिन में विभिन्न स्थानों पर यज्ञ में बीज मंत्रों के साथ आहुतियां अर्पित की जाएंगी। सूर्य मंदिरों में भगवान भास्कर का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं.सुरेन्द्र गौड़ ने बताया कि सूर्य सप्तमी पर भगवान सूर्य की उपासना करने से आरोग्य, संतति, आत्मबल प्राप्त होता है। सूर्य सप्तमी पर सूर्य गायत्री मंत्र का जप करने और सूर्य भगवान को अर्ध्य देने से जातक स्वस्थ रहता है। आक की सूखी लकड़ी से यज्ञ में आहुतियां अर्पित करने से कृपा शीघ्र प्राप्त होती है।