नीमराना के बाजार रहे बंद, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस रही अलर्ट

AYUSH ANTIMA
By -
0

नीमराना: कस्बे में विवादित जमीन प्रकरण हाफिज नूरुद्दीन बनाम राजस्थान सरकार मामले में नगर पालिका प्रशासन की ओर कोर्ट में पैरवी की मांग को लेकर कस्बे के युवा व ग्रामीणों ने नगर पालिका के बाहर रोड पर बैठकर धरना दिया। धरना प्रदर्शन से पूर्व ग्रामीणों के द्वारा नगर पालिका गेट के बाहर रोड पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ी, उसके पश्चात कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर बैठ गए। ग्रामीण धरने पर करीब 2 घंटे बैठे रहे। इस दौरान वक्ताओं के द्वारा मामले को लेकर अपने-अपने विचार रखे गए। ग्रामीणों के धरने की सूचना पर नीमराना उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव, डीएसपी सचिन शर्मा, थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से मामले को लेकर वार्ता की लेकिन प्रदर्शनकारी प्रशासन की बातों को लेकर सहमत नहीं हुए, इसके बाद प्रदर्शनकारियों के द्वारा लिखित में कार्यवाही करने को लेकर बात कही। उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव के द्वारा प्रदर्शनकारियों के बीच कहा कि आगामी 7 फरवरी को वह नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ कोर्ट में पैरवी के लिए जाएंगे।प्रदर्शनकारी उपखंड अधिकारी की बात को लेकर सहमत नहीं हुए लेकिन उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल कोर्ट में जाकर पैरवी करूंगा। मामला जिला कलेक्टर सभी के संज्ञान में है। काफी समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी रोड से उठे, साथ ही 7 तारीख को प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो आगे हाईवे जाम करने, उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने सहित कहीं भी धरना देने की बात कही, धरना करीब 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक रहा।
प्रदर्शकारियों के द्वारा रोड पर बैठकर प्रदर्शन करने के चलते कस्बे का मुख्य सड़क मार्ग बंद रहा जबकि लोगों को बंद सड़क होने के कारण अन्य रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। प्रदर्शकारियों के द्वारा कस्बे का बाजार बंद का आह्वान किया गया, जिसके कारण बाजार बंद रहा। प्रदर्शन के दौरान कर्मपाल सिंह चौहान, अजीत जोशी, मुकेश शर्मा, वीरू भारद्वाज, अभिषेक कौशिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, नीमराना पूर्व सरपंच सतीश मुद्दगल, लोकेश प्रजापति, जयभारत सोनी, एडवोकेट रविंद्र सामरिया, सतीश गुर्जर सहित काफी संख्या सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!