कोटपूतली-बहरोड़: नीमराना उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरयानी में रविवार को रेजांगला शहीद पार्क व उप स्वास्थ्य केंद्र एवं विभिन्न कार्यों का मुंडावर विधायक ललित यादव के द्वारा 50 लाख रूपये के कार्यों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर यादव सिरयानी सरपंच एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सरपंच संघ राजस्थान ने की। मंच संचालन सूबेदार भूपसिंह के द्वारा किया गया। विधायक ललित यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी, गांव का विकास करना मुख्य उद्देश्य है। विधायक के द्वारा गांव में अन्य विकास के कार्य करवाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर जिला पार्षद भीमराज यादव, श्यामसुंदर सरपंच गूगलकोटा, जोनायचा खुर्द सरपंच अजीत यादव, जोनायचा कला सरपंच विजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह, विनोद शर्मा, मूलचंद यादव, धर्मपाल यादव, ओम प्रकाश शर्मा, राम सिंह भैया, जगदीश मास्टर, महावीर पीटीआई, अमृतपाल पंच, अशोक सरपंच, अशोक जांगिड़ पंच, सविता यादव पंच, सत्यवीर यादव, रामानंद यादव, रामावतार प्रधान अध्यापक, रवि प्रकाश यादव प्रधानाचार्य, लक्ष्मी नारायण, दयाराम यादव, नरेश पंच, अशोक टेलर, रमेश, जसवंत थानेदार, महेंद्र सिंघवैया, सविता यादव, रामचंद्र यादव, वीर सिंह पूर्व सरपंच, सुरेंद्र यादव, मनोज यादव एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
मुंडावर विधायक ललित यादव ने सिरयानी गांव में विकास कार्यों का किया उद्घाटन
By -
February 03, 2025
0
Tags: