महंत विधायक बालकनाथ ने कहा कि सनातन संस्कृति सबसे प्राचीन है और भारत सदैव विश्व गुरु रहा है

AYUSH ANTIMA
By -
0



अलवर/प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में शिरकत कर रहे अलवर के खैरथल-तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने प्रयागराज में आयोजित संत समागम के मंच से आमजन से आह्वान किया कि अफवाहों में न आकर प्रयागराज में पूरी भक्ति और अनुशासन के साथ आए, जिससे कि सनातन संस्कृति को एक बदनाम करने वाली ताकतों  को मुहँ तोड़ जवाब दिया जा सके। विधायक बालक नाथ ने कहा कि भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद और उन पुण्य आत्माओं की निश्चय ही हमें स्वर्ग से आशीर्वाद दे रही होगीं लेकिन कुछ लोग महाकुंभ 2025 को भांति-भांति से गलत अफवाहें फैलाकर महाकुंभ को बदनाम  करने को प्रयासरत है। भक्तजनों को ऐसी अफवाहों में आने की आवश्यकता नहीं है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रयागराज की मिट्टी का कण-कण पवित्र और गंगा का हर तट संगम है, इसलिए संगम में स्नान के लिए के लिए भाग दौड़ नहीं करें बल्कि गंगा में जहां सुगमता से स्नान करने का स्थान मिलें वहीं स्नान कर लें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह भी प्रचार कर रहे हैं कि प्रयागराज में वाहनों को रोका जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है एक निश्चित सीमा तक वाहन आ सकते हैं, उसके बाद पैदल गंगा तट पर पहुंचा जा सकता है।
खैरथल-तिजारा विधायक ने कहा कि सनातन संस्कृति सबसे पुरातन है और यह संस्कृति युगों युगों तक जीवित रहेगी। प्रयागराज में आयोजित इस विशाल संत समागम में बागेश्वर धाम से संत धीरेन्द्र शास्त्री, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती सहित विभिन्न अखाड़ों से आए संत मंच पर मौजूद रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!