अलवर
: जिले की नौगांवा तहसील के अंदर मानवता की भलाई के लिए डेरा सच्चा सौदा के तहत 3000 लोगों को सामूहिक रूप से नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। नौगावा तहसील के गाँव मेघाबास स्थित डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र में करीब 3000 संगत को सामूहिक नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई। नशा मुक्ति कैम्प में किशनगढ़, मुबारिकपुर, गोविन्दगढ़ चिड़वई, बड़ोदामेव, बहादुरपुर की करीब 4000 बच्चे महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। ब्लॉक सेवक राजपूत समाज के प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह ने ऑनलाइन जुड़कर लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। डेरा सच्चा सौदा का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बुराई से बाहर निकाला जाए, साथ ही नए लोगों को डेरा से जोड़कर उन्हें प्रभु नाम सिमरन के लिए प्रेरित भी किया। संकीर्तन के माध्यम से उनके मस्तिष्क के तनाव को कम करने का काम करने का प्रयास कर रहे है। जिससे नशा करने वाला व्यक्ति नशे की प्रवृत्ति से दूर होकर सत्कर्म की तरफ बढ़ सके।
3/related/default