नारायणपुर: पुलिस ने शनिवार को डकैती के मामले में फरार चल रहे छठे आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि यह मामला 5 अक्टूबर 2024 का है, जब कोलाहेड़ा निवासी कैलाश गुप्ता और उनके बेटे हिमांशु के साथ लूट की घटना हुई थी। घटना उस समय हुई जब दोनों अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में कोलाहेड़ा मार्ग पर अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और बैग में रखे 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी संजू उर्फ संजय (21) पुत्र हरिसिंह जाट, निवासी सामोता स्टैंड, बामनवास कांकड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि वारदात में शामिल अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।
3/related/default