नारायणपुर: कस्बे के अलवर रोड स्थित नवनिर्मित इच्छापूर्ति तिरुपति बालाजी मंदिर में रविवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन कथावाचक स्वामी सुदर्शनाचार्य व महामंडलेश्वर जनार्दनदास महाराज के सानिध्य में हुआ। कलश यात्रा पुरुषोत्तमदास आश्रम से डीजे के साथ निकाली गई, जिसमें क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत व नगरपालिका चेयरमैन मन्नी देवी भी शामिल रही। इस यात्रा में 611 महिलाओं ने कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए नृत्य किया, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया। आयोजनकर्ता रामा देवी किशोरी लाल वैष्णव ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। कथा का समापन 1 मार्च को होगा, जबकि 2 मार्च को इच्छापूर्ति तिरुपति बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें आसपास के श्रद्धालु पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। कलश यात्रा के दौरान थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा पुलिस जाप्ते के साथ ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आए। इस धार्मिक आयोजन में ड़ॉ.पूरणमल चौधरी, पप्पी चौधरी, भवानी शंकर सैनी, जलेसिंह मीणा, सुल्तान राम यादव, धुडाराम यादव, महेश ठेकेदार, मनोहर लाल योगी, नत्थुराम प्रजापत, अर्जुन लाल यादव, गिर्राज शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
इच्छापूर्ति तिरुपति बालाजी मंदिर में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
By -
February 23, 2025
0
Tags: