नारायणपुर: बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत रविवार को उपखंड क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लाखोड़ा की ढाणी स्थित 132 केवी बिजली ग्रिड सब स्टेशन पर 25 एमवीए क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मर के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि यह ट्रांसफार्मर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के सहयोग से स्वीकृत हुआ है, जिससे गर्मी के मौसम में बढ़ते बिजली लोड और बार-बार हो रही कटौती से राहत मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि ग्रामीणों को निर्बाध और सुदृढ़ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के कार्यवाहक एक्सईएन खुशबु वर्मा, एईएन सुशांत गुप्ता, जेईएन विनोद कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इसके अलावा विधायक शेखावत ने 19 फरवरी को गाँव निमुचाणा में आकाशीय बिजली गिरने और गाँव झगड़ेत कला में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर ही उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर पीड़ित परिवारों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार, पटवारी कविता, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, ओमपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
विधायक देवीसिंह शेखावत ने किया बिजली ग्रिड का निरीक्षण, आपदा प्रभावित परिवारों से मिले
By -
February 23, 2025
0
Tags: