अलवर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने नवनिर्वाचित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को शुभकामनाएं प्रेषित की है। आहूजा ने बताया कि मदन राठौड़ न केवल कर्मठ व्यक्तित्व के धनी है बल्कि भाजपा को अपनी मेहनत से सींचकर और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में मदन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में मदन राठौड़ का जुझारू और कर्मठ व्यक्तित्व उनके पिछले कुछ महीने के कार्यकाल में देखने को मिला। राठौड़ के कुशल नेतृत्व को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें राजस्थान की जिम्मेवारी एक बार फिर सौपी है। भाजपा के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसका केंद्र में भी शासन है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है। ऐसी राजनीतिक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान की बात है। नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। उन्होंने कहा कि मदन राठौड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में निश्चय ही राजस्थान में मदन राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा विकास के नये आयाम स्थापित करेगी।
मदन राठौड़ को दोबारा राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने दी बधाई
By -
February 25, 2025
0
Tags: