अतिक्रमण के खिलाफ कार्यावाही ऐसी हो कि दोबारा अस्थाई अतिक्रमण करने के लिए व्यापारी 10 बार सोचें

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर : वैसे तो हमेशा की तरह जिला प्रशासन  अतिक्रमण के खिलाफ दिखावटी अभियान चला कर खाना पूर्ति कर लेता है लेकिन अलवर के बानसूर (कोटपूतली-बहरोड) प्रशासन द्वारा लगातार छठे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है, जिसके चलते व्यापारियों को रोजाना सुबह अपने प्रतिष्ठान खोलते वक्त यह 10 बार सोचना पड़ता है कि वह दायरे से बाहर अतिक्रमण करें या नहीं। प्रशासनिक टीम ने मुख्य बाजारों में अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया, जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हलचल देखी गई। इस कार्रवाई के पीछे मुख्य कारणों में सड़क पर जाम की समस्या और सार्वजनिक रास्तों को सुगम बनाना शामिल है। इससे पहले अंबेडकर सर्किल से अलवर रोड पर बस के इंतजार में सवारीयो को परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसको लेकर नगर पालिका ने कड़े कदम उठाये। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जबकि कुछ स्थानीय व्यापारी इस कार्रवाई को लेकर संतोष जता रहे हैं। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अनुराग हरित तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़ डीएसपी दशरथ सिंह व नगर पालिका अधिशासी विशाल यादव व पूरी टीम शामिल रही। 
गौरतलब है कि अगर लगातार जिले भर में प्रशासन इसी प्रकार आए दिन अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखें तो शहर सहित पूरे जिले भर में बाजारों में हुए अतिक्रमण से आमजन को निजात मिल सकेगी। देखा जाए तो यह वास्तव में  शहर और जिले को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक कारगर कदम सिद्ध हो सकेगा। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि जिले के प्रत्येक व्यापारी को यह 10 बार सोचना पड़ेगा कि वह अस्थाई अतिक्रमण दोबारा करें या नहीं क्योंकि अतिक्रमण होते ही प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी दस्ता तुरंत उसको हटाने पहुंच जाएगा, इसलिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहने में अतिक्रमण मुक्त जिला हो सकेगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!