अलवर : जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बीलेटा में 9 दिसंबर 2024 को हुए झगड़े के मामले में अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं होने को लेकर पीड़ित पक्ष के लोग न्याय तथा कार्यवाही की मांग को लेकर परिवार ने न्याय के लिए जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक के पास चक्कर काट चुके हैं। ऐसे में पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही एक एफआईआर दर्ज कर दी। पीड़ित लोगों ने झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महबूब खान ने बताया पानी की पाइपलाइन को लेकर उनके पड़ोसी से उनका विवाद हुआ था जिसमें पुलिस आई थी और उन्होंने उनके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की। उन्होंने बताया पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जप्त कर ली लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिली भगत का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर वह एक महीने से जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर के ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा पुलिस ने हम पर 28 जनवरी 2025 को राज्य कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज करवा दिए। इस मामले को लेकर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को एक बार फिर से ज्ञापन देकर प्रकरण से अवगत करवाया। उन्होंने पुलिस पर कई आरोप लगाए। फिलहाल उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे दिया है और जिला पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने की मांग की है।