जयपुर: जयपुर के ऐतिहासिक श्री गोविंद देव जी मंदिर में इस वर्ष फागोत्सव 2025 का भव्य आयोजन भक्तों के लिए रंगों और भक्ति से सराबोर माहौल लेकर आ रहा है। इस अद्भुत आयोजन का संचालन श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.), जयपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें सुरेन्द्र सिंह, सुमित्रा कँवर और भरत सिंह मुख्य आयोजक की भूमिका निभा रहे हैं। गुरुवार, 27 फरवरी 2025 को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:15 बजे होगा और यह दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान भक्तों को चंग धमाल, फूलों की होली और इत्र वर्षा के साथ भक्ति रस में सराबोर होने का दुर्लभ अवसर मिलेगा।
भक्ति और रंगों का अनूठा संगम
फागोत्सव के दौरान मंदिर परिसर भक्ति और उल्लास से गूंज उठेगा। चंग धमाल की थाप, चारों ओर बिखरते फूलों की वर्षा और हवा में घुलती इत्र की खुशबू मंदिर को अलौकिक छटा से भर देगी। भक्तजन भगवान श्री गोविंद देव जी के चरणों में भक्ति भाव से रंग अर्पित करते हुए फूलों की होली का आनंद लेंगे।
भजन संध्या में गूंजेगा भक्ति रस
फागोत्सव को भक्ति के रंगों से सजाने के लिए देशभर से प्रसिद्ध भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी मधुर प्रस्तुतियों से भक्तों का मन मोह लेंगे।
भजन गायक
अंकुर तिवाड़ी (भरतपुर), मनीष गर्ग (घी वाला), रेहांश गर्ग (घी वाला), पंकज अग्रवाल, राजेन्द्र सैनी, मनीष शर्मा, शुभम आर्ट ग्रुप, जयपुर इन भजन गायकों की प्रस्तुतियां फागोत्सव में भक्ति का रस घोलेंगी और श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में डुबो देंगी।
भक्तों से विशेष अनुरोध
श्री राधा गोविंद परिवार की ओर से सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे परिवार सहित इस भव्य फागोत्सव में पधारें और भगवान श्री गोविंद देव जी के चरणों में भक्ति भाव अर्पित करें। इस अवसर पर श्रद्धालु फूलों की होली और इत्र वर्षा का विशेष आनंद उठा सकेंगे।
आयोजक मंडल
श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.), जयपुर सुरेन्द्र सिंह, सुमित्रा कँवर, भरत सिंह।
ठिकाना मन्दिर श्री गोविन्द देव जी, जयपुर: इस फागोत्सव 2025 में आइए और भक्ति, प्रेम, रंग और उल्लास के इस अद्भुत संगम का हिस्सा बनें। चलिए, भगवान श्री गोविंद देव जी के साथ होली के रंगों में रंग जाएं।