कोटपूतली : कस्बे के पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पार्षद ललित गोयल ने शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुये कहा कि जिस क्षेत्र के लोग शिक्षित होंगे, उस क्षेत्र का विकास कोई नहीं रोक सकता। समारोह की अध्यक्षता भामाशाह बजरंग लाल चौधरी ने की। उन्होंने वार्षिकोत्सव में सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री महात्मा गांधी विद्यालय में संस्कृति, परंपरा और सामाजिक संदेशों का अनूठा समावेश देखने को मिला। मुख्य वक्ता प्रमोद शर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन के कारण वार्षिक समारोह 2025 न केवल एक रंगारंग कार्यक्रम बना, बल्कि यह संस्कृति, सामाजिक जागरूकता और शैक्षणिक उत्कृष्टता का एक अनुपम संगम भी साबित हुआ। विशिष्ट अतिथि पूर्व वार्ड पंच राजेन्द्र स्वामी, जेपी यादव, समाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया आदि ने इस भव्य आयोजन की सफलता पर स्कूल के छात्र छात्राओं को बधाई दी, साथ ही छात्र छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। उप प्रधानाचार्य रामवतार कुमावत ने स्कूल के समग्र विकास और उत्कृष्टता की यात्रा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, बदलते हुए शैक्षिक दृष्टिकोणों के अनुरूप शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा केवल शैक्षिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। बच्चों में मूल्यों, आलोचनात्मक सोच और सहनशक्ति का संचार करें, ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक गोविंद सिंह शेखावत ने किया। प्रधानाचार्य बाबूलाल वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों समेत सभी टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान व्याख्याता मालाराम यादव, निखिल गुप्ता, मुकेश यादव, प्रकाश कसाना, सुरेन्द्र चौधरी, धोलाराम जाट, जालिम सिंह, अरविंद शर्मा, मुकेश जाट, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती तारा जांगिड़, संजीता देवी, सुनिल कुमारी, रजनीबाला योगी, पुष्पा कुमारी, रजनी चौहान, धनी देवी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व विधार्थी मौजूद रहे।
पीएम श्री महात्मा गांधी विद्यालय वार्षिकोत्सव में संस्कृति, परंपरा और सामाजिक संदेशों का अनूठा समावेश
By -
February 25, 2025
0
Tags: