अलवर: राजस्थान हरियाणा बॉर्डर चेक पोस्ट के ढाबे के सामने तेज रफ़्तार डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दोस्त घूमने के लिए दिल्ली से बालाजी गए थे और स्कूटी से वापस दिल्ली जा रहे थे। मंगलवार शाम करीब 4 बजे राजस्थान हरियाणा बॉर्डर नौगांवा चेक पोस्ट पर तेज और लापरवाही से चलाते हुए डंपर चालक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि स्कूटी पर सवार दोनों व्यक्तियों के हेलमेट टूट गए और स्कूटी चकनाचूर हो गई। टककर के बाद डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया। सूचना पर नौगावा थाना पुलिस दोनों गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगावा लाई। चिकित्सक के ना मिलने पर दोनों गंभीर घायलों को अलवर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सको ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान प्रवीण पुत्र रामवीर जाटव उम्र करीब 32 वर्ष के रूप मे की गई। जबकी गंभीर घायल नितेश उर्फ़ गोलू पुत्र रामजीलाल निवासी सुल्तानपुर महरौली दिल्ली का अलवर अस्पताल मे इलाज जारी है।
गौरतलब है कि पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर बिना नंबरी जानलेवा डंपर नौगावाँ तहसील की सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं।