अलवर: शहर के पीएमश्री राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 फरवरी 2025 को परीक्षा पर चर्चा एवं कैरियर मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अलवर द्वारा सरस्वती दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रातः 11 बजे सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया, इसके पश्चात कैरियर मेले का आयोजन हुआ। मेले में विभिन्न रोजगार तथा चिकित्सा, अभियांत्रिकी, वाणिज्य एवं स्वरोजगार के विभिन्न स्टाल लगाए गए। प्रतियोगिता में स्वरोजगार स्टॉल प्रथम स्थान पर रहा। विभिन्न संस्थाओं एवं उद्योगों से वार्ताकार उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में धीरज जैन सीए, पंकज शर्मा फार्मेसी, डॉ.अनिल जैन, डॉ.सविता गुप्ता, शशांक झालानी डायरेक्टर सीबा मसाला, मंजू चौधरी मानस ग्रुप, संजय वन विभाग, दिनेश शर्मा, अशोक आहूजा, शिक्षाविद राजेंद्र कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र ने विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी उपयोगी जानकारी से अवगत कराया। कैरियर प्रभारी राजेश जैन ने बच्चों को उपयोगी जानकारी दी तथा प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष कुमारी यादव द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
प्रधानमंत्री की पीएम श्री योजना के तहत शहर के विभिन्न विद्यालयों में हुआ करियर मेले का आयोजन
By -
February 12, 2025
0
Tags: