दूदू/जयपुर: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी भूमि पर धड़ाधड़ अवैध कब्जे हो रहे हैं। इन दिनों सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी की पंचायत समिति दूदू की ग्राम पंचायत दांतरी के महतगांव में भू-माफिया सक्रिय हैं। भू-माफियाओं को जहां भी सरकारी जमीन दिखती है, अवैध कब्जा कर लेते हैं, फिर कॉलोनियां काटकर बेच देते हैं। भू-माफियाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि अब असुरक्षित हो चुकी हैं। रसूखदारों की सुस्ती और राजनीतिक संरक्षण के कारण दिन ब दिन भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसके चलते प्रभावशाली भूमाफिया बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर बैठे हैं और तार जाली कर अपना स्वामित्व दिखा रहे हैं। दरअसल पंचायत समिति दूदू की ग्राम पंचायत दांतरी के महतगांव में खाता संख्या 249, 1344/1145 पर भूमाफियाओ ने अतिक्रमण कर रखा है। उक्त मामले को लेकर ग्राम पंचायत दांतरी सरपंच भंवरी देवी भाकर ने दूदू तहसीलदार को तथा दूदू एडीएम को भी पत्र लिखकर शिकायत दी है। इसके बावजूद भी उच्च अधिकारियों की ओर से उक्त भूमि पर अतिक्रमण को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। सरपंच प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने शिष्टमंडल के साथ जिला कलेक्टर से मिलकर उक्त मामले में शिकायत दी है लेकिन उसके बावजूद भी कार्यवाही के नाम पर इतिश्री हुई लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा सकें। सरपंच प्रतिनिधि बीसी भाकर ने मीडिया के माध्यम से डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से भी उक्त अतिक्रमण हटाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने तहसीलदार से सांठ गांठ के आरोप लगाए।
दबंगों के आगे प्रशासन बेबस: राजनीतिक संरक्षण के चलते भूमाफियाओं ने सरकारी भूमि पर किया कब्जा
By -
February 28, 2025
0
Tags: