दी टैक्स बार एसोसिएशन (रजि.) राजस्थान के शिष्टमंडल ने की राज्य कर के मुख्य आयुक्त से शिष्टाचार भेंट

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): दी टैक्स बार एसोसिएशन (रजि) का शिष्टमंडल ने अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.उमराव सिंह यादव की अगुवाई में राज्य जीएसटी के मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित से शिष्टाचार भेंट की। शिष्ट मंडल में अध्यक्ष सहित महासचिव एडवोकेट डॉ.राम चन्द्र यादव एवं एडवोकेट नितिन मारोठिया आदि शामिल रहे। अध्यक्ष डॉ.यादव ने मुख्य आयुक्त को एसोसिएशन का परिचयात्मक पत्र देकर एसोसिएशन के गठन के उद्देश्यों को विस्तार से बताया तथा  विभाग के साथ सहयोग करने की प्रतिबद्धता जतायी, साथ ही विभाग में होने वाली सेमीनार तथा वार्ता तथा टैक्स संबंधी सुझावों हेतु आमंत्रित करने हेतु दी टैक्स बार एसोसिएशन को सूचीबद्ध करने का निवेदन किया। मुख्य आयुक्त ने भी  प्रतिनिधिमंडल को ध्यानपूर्वक सुनकर सभी बिंदुओं पर  सकारात्मक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को ईमेल के जरिये प्रस्तावित आयकर संशोधन बिल-2025  पर सुझाव भेजे तथा 80 G की तारीख बढ़ाने की मांग की। सुझाव मुख्य रूप से  एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य अरविंद शर्मा चूरू द्वारा प्रेषित किये गये। उपाध्यक्ष एडवोकेट गणेश शर्मा बीकानेर,  एडवोकेट तनुज अग्रवाल  जयपुर, एडवोकेट विष्णु भारद्वाज, एडवोकेट सज्जाद अजीज, एडवोकेट शुजात राजा, एडवोकेट विवेक पाटनी,  एडवोकेट भगवती लाल जैन राजसमंद, एडवोकेट लोकेश बाबेल उदयपुर, एडवोकेट ओम बड़ोदिया कोटा, एडवोकेट पवन गौतम गंगापुर सिटी, एडवोकेट मुरली मोहन गुप्ता बयाना, एडवोकेट ललित पांचाल डूंगरपुर आदि द्वारा प्रेषित सुझावों को भी इसमे समाहित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!