कोटपूतली : निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा निवासी शिक्षक सुरेश रावत अपने नवाचारी प्रयोगों के लिये ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित हुये है। रावत वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय बिलखेड़ी में कार्यरत हैं। जिनको हाल ही में झालावाड़ के डग ब्लॉक में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। इन्होनें विद्यार्थियों को खेल-खेल में शिक्षण कार्य करवाने वाली अध्ययन विद्या को बढ़ावा देते हुये विधालय में नवाचारी प्रयोग किये है। जिसके तहत शिक्षक रावत ने विद्यालय में एक शानदार रुचिकर अल्फाबेट पार्क विकसित किया है। जिससे प्राथमिक स्तर के छात्रों की सीखने के प्रति अधिक रुचि बन पाई है। अपने व्यक्तिगत प्रयासों से इसी प्रकार के अनेक छोटे-छोटे बहुत से सराहनीय सारगर्भित नवाचारी कार्यों से विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन के माहौल में सकारात्मक बदलाव करवा पायें। इन सार्थक बदलावों के बदौलत इन्हें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ रामसिंह मीणा व सीबीईओ रमेश वर्मा द्वारा उत्कृष्ठ सकारात्मक नवाचारी कार्यों हेतु प्रशस्ती पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया है।
3/related/default