नीले के सारथी ग्रुप का द्वितीय वार्षिक महोत्सव: विशाल कलश यात्रा, जागरण व भण्डारे का हुआ आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली ): नीले के सारथी ग्रुप द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उल्लास और धार्मिक श्रद्धा का वातावरण रहा। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत विशाल कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू होकर डूंगा वाला हनुमान मंदिर पहुँची। कलश यात्रा में 551 कलश सजाये गये एवं 51 निशान हाथों में लेकर चल रहे श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति भावना देखते ही बन रही थी। कलश यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में श्रद्धालू अपने-अपने कलशों के साथ गाते-बजाते हुये शामिल हुये। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा धार्मिक आस्था और एकता का प्रतीक बनी। वहीं एकादशी को भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। बाबा श्याम की 56 भोग की झांकी सजाई गई एवं आतिशबाजी भी की गई। जागरण में भजन गायकों ने अपने स्वर से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिल्ली से राहुल संवार, जबलपुर से प्रीति सर्गम और लखनऊ से एकता रस्तोगी ने अपने भजनों से समूचे माहौल को भक्ति में रंग दिया। उनका गायन भक्तों को पूरी तरह से झूमने और भगवान की महिमा में खो जाने के लिए प्रेरित कर रहा था। साथ ही भक्तगण गगनभेदी भजनों के साथ बाबा श्याम की आराधना करते हुए भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर श्री श्याम बाबा का भंडारा प्रसादी करके वार्षिकोत्सव संपन्न किया गया। इस मौके पर खाटू श्याम मंदिर से निज सेवक इंद्र सिंह चौहान, सुनील शास्त्री, नीले के सारथी गु्रप से महेश अग्रवाल, पराग गुप्ता, सोनू अग्रवाल, मनोज भारद्वाज, अशोक मीना, अनिल अग्रवाल, वंश, दीपांशु, केशव, मेहुल, रोहित, राहुल, रघुवीर, श्रीराम सत्संग मंडल के आनंद पंडित, सुनील कुमार, मनोज सोनी, दीपक बंसल, विक्रम सरपंच, सन्नी जिंदल, मनोज पार्षद, गौ सेवार्थ मंडल, लंगुर सेवा समिति, वानर सेवा समिति, श्याम परिवार मंडल, स्वच्छता सेवा दल से प्रवीण बंसल, रामप्रकाश बंसल, रवि यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!