आलिम, हाफिज, कारी व मौलवी बने स्टूडेंट्स का होगा सम्मान

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर  सुन्नी दावते इस्लामी व दारूल उलूम अहले सुन्नत नूरी सुन्नी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में जश्न-ए-दस्तारबंदी का वार्षिक समारोह 12 फरवरी को रात 9 बजे पहाड़गंज स्थित हीरा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के समीप होगा। जिसमें आलिम, हाफिज, कारी और मौलवी बने एक दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक आले रसूल हजरत मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के अनुसार मुफ्ती-ए-शहर जयपुर हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी की सरपरस्ती में आयोजित होने वाले इस समारोह में उत्तर प्रदेश के हजरत मौलाना मुफ्ती अजहार अहमद अमजदी अजहरी मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता मुफ्ती इरफान मर्कजी साहब करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुल गफ्फार (जोधपुर) कुरआन-ए-पाक और पैगम्बर मुहम्मद साहब की जीवनी व शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।

*अमन व शांति के लिए सूफीइज्म शिक्षा जरुरी: कादरी*

मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी ने बताया कि कुरान की शिक्षाओं को आम करने, इंसानियत और अमन व शांति के लिए सूफीइज्म (तसव्वुफ) यानी सूफी बुजुर्गों की शिक्षाओं को आमजन तक पहुंचाना उद्देश्य है। इसमें सूफी विचार व औलिया की सुफिज्म शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। नौजवानों को समाज सेवा के कामों के लिए जागरूक करना मुल्क और कौम की तरक्की व खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करने की ओर ध्यानाकर्षण किया जाएगा।

*इनकी रहेगी विशेष उपस्थिति*

मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी ने बताया कि समारोह में शहर के इस्लामिक स्कॉलर, शिक्षाविद् तथा सुन्नी दावते इस्लामी के जिम्मेदारों के साथ ही हाजी अब्दुल कादिर, हाजी हमीद बैग, नसीरुद्दीन शेख, हाजी हसीन अहमद, नईमुद्दीन, नूरी सुन्नी सेंटर विकास समिति के सदस्यगण आदि की विशेष उपस्थिति रहेगी। ये सुन्नी इज्तेमा सलातो सलाम व मौलाना इमाम इरफान बरकाती की खुसूसी दुआ के साथ संपन्न होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!