सूरजगढ़ : संत शिरोमणि रविदास महाराज की 648वीं जयंती सूरजगढ़ स्थित अंबेडकर लाइब्रेरी में भारत मुक्ति मोर्चा एवं अंबेडकर समिति के संयुक्त तत्वावधान में मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षाविद मोतीलाल डिग्रवाल ने संत शिरोमणि रविदास महाराज के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत के संपूर्ण संत जगत में शिरोमणि कहा गया है, यह बहुत बड़ी और अनोखी बात है। तत्कालीन समय देश में ऊंच नीच और घोर अस्पृश्यता का खुला तांडव था, उन हालातों में रविदास ने अपनी बुद्धि और ज्ञान से लोहा मनवाया और संत शिरोमणि कहलाए। फूलचंद सुनिया, राधेश्याम चिरानिया, जगदीश लोरानिया, कन्हैया लाल कनवा कनवाड़िया, सज्जन कटारिया, प्रमोद जांगिड़, बजरंग सुनिया, राजू चौकड़ीवाल उपस्थित रहे ।
अंबेडकर समिति एवं भारत मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में मनाई रविदास जयंती
By -
February 12, 2025
0
Tags: