झुंझुनू : झुंझुनूं के वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बसावतिया ने पुष्कर के पवित्र सरोवर में स्नान कर विश्व के एकमात्र सृष्टि के पोषक भगवान ब्रह्मा के मंदिर में धोक लगाकर प्रदेश के लोगो की मंगलकामना की। विदित हो महेश बसावतिया झुंझुनूं जिले में सनातन धर्म के ध्वज वाहक के लिए जाने जाते हैं। इनके संयोजन में झुंझुनूं में ऐतिहासिक 108 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन के साथ ही अनेक धार्मिक आयोजन हो चुके हैं। जिले के मंदिरों के जीर्णोद्धार व राजस्थान पुजारी संघ के प्रदेश संयोजक होने के साथ ही भगवान की सेवा में लगे पुजारियों के लिए आवाज उठाकर सरकार के संज्ञान में लाने के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी धीरेन्द्र चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र स्वामी व भाजपा पूर्व ओबीसी प्रकोष्ठ जिला मंत्री ख्याली राम कुमावत साथ थे ।
3/related/default