झुंझुनू : विश्वस्त सूत्रों की माने तो झुंझुनू से मुंबई सेंट्रल को जाने वाली दुरंतो गाड़ी वर्तमान में सूरत व बोरीवली स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है, जिसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं की ओर से समय-समय पर ज्ञापन एवं मांग की जाती रही है। इसी क्रम में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान द्वारा भी सूरत प्रवास के दौरान तत्कालीन रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष को सूरत शहर के प्रवासी बंधुओ को लेकर और मिलकर उन्हें इसकी समस्या बताते हुए ज्ञापन दिया था कि सूरत एवं बोरीवली पर दुरंतो गाड़ी का ठहराव अति आवश्यक है। तत्पश्चात डॉ.तुलस्यान द्वारा समय-समय पर जन प्रतिनिधियों सहित रेल मंत्री को भी ज्ञापन ईमेल से भेजे जाते रहे हैं। हाल फिलहाल यही संभावना है कि अधिकारीक घोषणा होने से दुरन्तो एक्सप्रेस सूरत और बोरीवली रुकेगी जिससे शेखावाटी के लोगों को फायदा मिलेगा।
सूरत जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर: दुरंतो ट्रेन का ठहराव सूरत एवं बोरीवली शीघ्र होगा
By -
February 12, 2025
0
Tags: