अलवर: बानसूर नगर पालिका पार्षदों की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष नीता सज्जन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, मुख्य अतिथि बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत रहे। वहीं विधायक से नगर पालिका बानसूर का 2025-26 का बजट 27 करोड 37 लाख रुपए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के दौरान नगर पालिका पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया, जिसमें ज्यादातर समस्याएं गंदगी तथा कूड़ा-कचरा, साफ-सफाई नहीं होना मुद्दा छाया रहा। कुछ वार्डों में सड़क, लाईट, साफ सफाई तथा पानी निकासी की नालियां नहीं होने के कारण समस्याओं से अवगत कराया। सैनी समाज शमशान भूमि इंटरलॉकिंग टाईले लगवाने की बात कही गई। नगर पालिका के पूरे मापदंडों के अनुसार कोलोनिया नहीं काटी गई तो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ नगर पालिका करवाई करेगी।
3/related/default