बहरोड़: मंथन स्पेशल स्कूल में शुक्रवार का दिन शहीदों की शहादत को याद कर मनाया गया। इस अवसर पर मंथन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर वर्ष 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात मातृ-पितृ दिवस मनाया गया, जहां बच्चों ने अपने माता पिता को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही छात्र दक्ष प्रजापत को समाज उपयोगी उत्पादक कार्य गतिविधियों के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंथन संस्थापक डॉ.पीयूष गोस्वामी, उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव मीर, शालिनी शर्मा, अंकित सैन, सुमेध तेलमोर, लक्ष्मी कंवर, आरती, ममता, चंद्रकला, सतीश, मनीष, कृष्ण सहित सभी स्टाफ बच्चे और अभिभावकगण उपस्थित रहे।
3/related/default