बहरोड़ : कस्बे के मास्टर माइंड स्कूल में मातृ पितृ दिवस मनाया गया। जिसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता को बुलाकर विद्यार्थी के द्वारा माता-पिता को तिलक तथा पुष्प वर्षा कर माता-पिता का सम्मान करवाया गया, साथ ही विद्यार्थियों को यह बताया गया कि माता-पिता प्रतिदिन पूजनीय होते हैं लेकिन एक दिन सबके लिए विशेष होता है, आज हम उन माता-पिता का पूजन करें, जिन्होंने हमें मनुष्य जीवन देकर हमें उन्नति, प्रगति तथा सामाजिक सेवाओं को लेकर चलने का संस्कार दिया है। स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक जलदीप द्वारा इस मौके पर बताया गया की सम्मान और आदर वैसे तो पूूरे वर्ष जीवन भर करना चाहिए लेकिन साल में कोई एक दिन ऐसा होना चाहिए, जो सिर्फ उनको समर्पित हो, इसलिए मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है। मातृ-पितृ पूजन दिवस के दिन बच्चे अपने माता पिता का सम्मान करें, उनकी पूजा करें, उन्हें उनके द्वारा त्याग के लिए धन्यवाद करते हुए, जो हो सके उपहार दें। अध्यापिका रंजिता यादव ने बताया कि इस दिन सभी धर्मों के बच्चे अपने माता-पिता की पूजा करते हैं और उन्हें तिलक, माला अर्पित करके उनका आशीर्वाद लेते हैं। इसे कई लोग परिवार के सदस्यों के बीच बंधन को मजबूत करने और बच्चों में सम्मान, आज्ञाकारिता और विनम्रता जैसे अच्छे मूल्यों को विकसित करने के तरीके के रूप में देखते हैं। इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थी, उनके माता-पिता तथा प्रियंका यादव, कोमल जोशी, साधना कंवर, वंदना आर्य, मोनिका तथा आशीष यादव उपस्थित रहे।
3/related/default