भारत रत्न पूर्व पीएम इन्दिरा गाँधी का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दूस्तान: भीम पटेल

AYUSH ANTIMA
By -
0
*भारत रत्न पूर्व पीएम इन्दिरा गाँधी का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दूस्तान: भीम पटेल*

*भाजपा सरकार के मंत्री द्

कोटपूतली  राजस्थान विधानसभा में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा कथित तौर पर पूर्व पीएम इन्दिरा गाँधी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का मामला लगातार गहराता ही जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा समेत 06 कांग्रेस विधायकों को सदन से निलम्बित भी कर दिया गया है। जिसके विरोध में जहाँ प्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना प्रदर्शन जारी है। वहीं राजस्थान  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को राजधानी जयपुर में विधानसभा का घेराव किया गया। उक्त प्रदर्शन में भाग लेने के लिये कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल के नेतृत्व में जयपुर पहँुचे। जहाँ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुये विधानसभा का घेराव किया, साथ ही अपनी गिरफ्तारियां भी दी। पटेल ने कहा कि पूर्व पीएम इन्दिरा गाँधी केवल देश की प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध है। जिनके नेतृत्व में 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के घुटने टिकवाकर सारी दुनिया को भारत की शक्ति से परिचित करवाया था। इन्दिरा गाँधी के प्रयासों से भारत के गौरव व शक्ति का डंका पुरी दुनिया में बजा था। जिन्हें भारत रत्न भी दिया गया। उन पर भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा की गई ओछी टिप्पणी इनकी भ्रष्ट व दुषित मानसिकता का प्रतीक है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पटेल ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता महापुरूषों के अपमान का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रहे है। विगत दिनों केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी एवं अब पूर्व पीएम स्व.इन्दिरा गाँधी पर की गई टिप्प्णी इनकी घृणित मानसिकता को दर्शाता है, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा। भाजपा सरकार के मंत्री को हर हाल में माफी मांगनी होगी। इस दौरान सुरेन्द्र मीणा, राकेश मीणा, राहुल कुमार, भूपेन्द्र गुर्जर, राजेश, दिनेश जागीरदार, एस के सैनी, योगेश कुमार, रामस्वरूप डोई, रोहित सैनी, नितिन सैनी आदि कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!