नारायणपुर: कस्बे के जयपुर रोड स्थित भारत नगर में बीती रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित सुखबीर गोठवाल जो कि एक सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं, अपने परिवार के साथ 23 फरवरी को अपनी बीमार सास से मिलने अलवर गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और अलमारियों में रखे सोने-चांदी के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में करीब 10 तोला सोने के आभूषण, जिनमें चूड़ी, नथ, टीका, टोपस, बाला और मंगलसूत्र शामिल थे, वहीं आधा किलो चांदी के गहने जिनमें पायजेब और कमरबंद थे, इसके अलावा घर में रखी लगभग 50 हजार रुपये की नकदी भी गायब मिली। सोमवार की शाम करीब 7 बजे जब परिवार घर लौटा, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी नकदी और गहने गायब थे। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एएसआई कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस चोरी की घटना के बाद भारत नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।
बीमार सास से मिलने गए, लौटे तो टूटा मिला ताला; घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी
By -
February 24, 2025
0
Tags: