*सरकार के माफी मांगने तक मुख्यमंत्री भजन ल
जयपुर ): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस के 22 गोदाम पुलिया के पास प्रदेश भर से आए कांग्रेस के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस के 6 निलंबित विधायकों का निलंबन रद्द करके देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी के अपमान को लेकर मंत्री और सरकार माफी नहीं मांगेगा तब तक पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सभा राजस्थान में नहीं होने देंगे। आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अपमान करके चोरी और सीनाजोरी का काम भाजपा सरकार कर रही है। सरकार भ्रष्टाचार में फंसी हुई है, उनके मंत्री किरोड़ी लाल ने सीधा आरोप लगाया है की 7 करोड़ की बजरी बीसलपुर से निकल रही है, पूरे राजस्थान में बजरी का अवैध कारोबार हो रहा है, 25 करोड़ से ज्यादा की रोज बजरी भाजपा सरकार के इशारे पर राजस्थान के भाजपा नेता निकाल रहे हैं। बजरी की चोरी में पूरी सरकार शामिल है और सरकार खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से फोन टैपिंग से बचने के लिए विधानसभा नहीं चलाना चाहती, इसीलिए सरकार ने गतिरोध पैदा किया है। खाचरियावास ने कहा कि सरकार का रवैया टकराव का है, हम हर टकराव के लिए तैयार है, आज हम जब विधानसभा की तरफ आगे बढ़ रहे थे तो पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर बलपूर्वक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोका, यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। मेरा खुद का चश्मा टूट गया, हमारे कार्यकर्ता घायल हो गए, इन सब घटनाओं के लिए भाजपा सरकार का षड्यंत्र जिम्मेदार है। हम प्रदेश की भाजपा सरकार के हर जुल्म का मुंहतोड़ जवाब देंगे, भाजपा सरकार लाठी गोली के दम पर सरकार चलाना चाहती है, कांग्रेस भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विधानसभा में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए सड़कों पर संघर्ष करेगी। जब तक विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मुद्दे पर भाजपा सरकार माफी नहीं मांगेगा तब तक प्रदेश में भजन लाल शर्मा की कोई भी मीटिंग नहीं होने देंगे, ऐसे में यदि पुलिस के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का टकराव होगा तो उसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी। कल सुबह से ही प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा पर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होना शुरू हो गए थे, हजारों की तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की तरफ कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया, वाटर कैनन चलाई गई, बहुत कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए, घायल हुए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।