अलवर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गांधी के बारे में राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा की गई असंसदीय टिप्पणी का विरोध जब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा सहित कांग्रेस विधायक इसका विरोध कर रहे थे तो प्रदेशाध्यक्ष सहित छह विधायकों को शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया। उसके विरोध स्वरूप राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में अलवर जिले से सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने निजी साधनों से राजस्थान विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि जब तक राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत माफी नहीं मांगेंगे तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस पार्टी के छह विधायक साथियों का निलंबन बहाल नहीं किया जाएगा तब तक सदन में हमारे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ सभी कांग्रेस के साथी हैं। विधायक तथा सड़क पर कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता न्याय का हक मिलने तक संघर्ष करता रहेगा। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, इमरान खान, संजय यादव, अजीत यादव, गफूर खान, आर्यन जुबेर, जयदीप आर्यन, अनवर साजिद, पुष्पेंद्र यादव, प्रकाश गंगावत, विकास यादव, जाकिर हुसैन, हिम्मत चौधरी, उमरदीन खान, निहाल सरपंच, सुरज्ञानी मीना, भीम सिंह गुर्जर, कृष्ण यादव, गोपाल तिवाड़ी, धर्मपाल यादव, सतीश पटेल, हरिशंकर रावत, शेकुल खान, हारून खान, नूर मोहम्मद खान, राजेन्द्र शर्मा, शिवसहाय मीना तथा सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता अलवर से शामिल हुए।
3/related/default