जयपुर केशवानंद फैकल्टी प्रोग्राम का इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्रामोत्थान में 03 फरवरी 2025 से एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन हुआ। यह ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम AICTE अटल द्वारा प्रायोजित है और इसका विषय “डेटा एनालिटिक्स फोर डिसिजिन मेकिंग: टूल, तकनीक और अनुप्रयोग" है। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से दो सौ नब्बे से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम 8 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कई प्रोफेसर और उद्योग जगत के विशेषज्ञ सत्र लेंगे। संस्थान के संकाय प्रमुख प्रोफेसर मेहुल महर्षि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया।
पहले सत्र की वक्ता डॉ.मंजू खरी, प्रोफेसर, जेएनयू, दिल्ली थीं। उन्होंने डेटा साइंस के उपयोग के महत्व पर चर्चा की। इसके बाद दूसरे सत्र में डॉ.श्रुति शर्मा (वरिष्ठ शोधकर्ता, एजेओयू विश्वविद्यालय, दक्षिण कोरिया) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स के वर्तमान उपयोग पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में डॉ.नीलम चौधरी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अलीशा गोयल और डॉ.अर्चिका जैन और राजेश रजान ने किया।